भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को UAE पहुंचे जहाँ उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया। इसके बाद वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मोदी को गले लगाकर उनका स्वागत किया। बता दें कि आज मोदी UAE में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ कल यानी मंगलवार को भारत और UAE के बीच 10 समझौते भी हुए जो कि दोनों देशों की एकता और दोस्ती को मजबूत करने वाला है।
UAE के राष्ट्रपति ने भावपूर्ण स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री को ‘अहलन मोदी’ से संबोधित किया जिसका मतलब है… हेलो मोदी। इसके बाद उन्होंने निश्चित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए वहाँ रह रहे भारतीय समुदाय के करीब 65 हजार लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि- आपने नया इतिहास रच दिया है, यहां पर उपस्थित हर धड़कन कह रही है कि भारत-UAE की दोस्ती जिंदाबाद।
वहीं इस मौके पर मोदी ने अबु धाबी में बन चुके पहले हिंदू मंदिर के लिए, जमीन मिलने से जुड़े रोचक घटना को भी लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने संबोधन करते हुए कहा- 2015 में आप सबकी तरफ से मैंने यहां एक मंदिर का प्रस्ताव रखा, तो उन्होंने(UAE के राष्ट्रपति) एक पल भी गंवाए बिना हां कह दिया। उस समय उन्होंने यहां तक मुझसे कहा था कि जिस जमीन पर आप लकीर खींच देंगे, मैं वह जमीन आपको दे दूंगा। और देखिए, अब अबु धाबी में भव्य, दिव्य मंदिर के लोकार्पण का दिन भी आ गया।
PM मोदी आज, 14 फरवरी 2024 को, राजधानी अबु धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन शाम को करेंगे। बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का 7वां UAE दौरा है। वहीं वे PM के पद पर रहते हुए पहली बार अगस्त 2015 में UAE गए थे।
वहीं उन्होंने साल 2018 और 2019 में भी UAE का दौरा किया था। आपको बता दें कि 2019 में UAE सरकार ने मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से सम्मानित किया था। इसी के साथ जून 2022 और जुलाई 2023 में भी दुबई गए थे और उस दौरान राष्ट्रपति अल नाहयान ने उन्हें फ्रेंडशिप बैंड भी उनके हांथ पर बांधा था। देखा जाए तो पिछले एक दशक में मोदी के शासनकाल में इन दोनों देशों की दोस्ती किसी से छुपी नहीं हुई है।