1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्ट्रेस कंगना ने बिहार की किशोरी के लिए मांगा न्याय,कहा, ‘हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं..

एक्ट्रेस कंगना ने बिहार की किशोरी के लिए मांगा न्याय,कहा, ‘हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं..

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्ट्रेस कंगना ने बिहार की किशोरी के लिए मांगा न्याय,कहा, ‘हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं..

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई की शादी अक्षत की हाल ही में शादी हुई है। अपने भाई की शादी में कंगना रनौत खूब एंजॉय करती हुई नजर आईं। उन्होंने हल्दी से लेकर मेहंदी, संगीत और फेरे तक की सभी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया।

वही,कंगना रनौत  ने मंगलवार को ट्वीट कर बिहार की किशोरी गुलनाज खातून के लिए न्याय की मांग की है। हाल ही में गुलनाज को जिंदा जलाने की घटना सामने आई थी। बुरी तरह झुलसी गुलनाज की सोमवार को मौत हो गई थी। इसपर बौखलाई अभिनेत्री ने लिबरल्स पर तंज कसा है और उन्हें एक साथ मिलकर अन्याय के खिलाफ लड़ने को कहा है। कंगना का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1328686542638911488?s=20

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट में कहा, ‘हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, वह रोज बड़े और उससे भी अधिक जघन्य अपराध का सामना करती हैं। लिबरल्स से मेरा अनुरोध है कि पीड़ितों या अपराधियों को अपने सेक्यूलर लेंस से न देखें। कम से कम उन्हें अलग तो न करें। चलिए, एक साथ मिलकर अन्याय के खिलाफ लड़ते हैं.’ आप भी देखें ये ट्वीट-

इस बीच, आरोपी चंदन राय को बिहार की वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सह-आरोपी विनय राय और उसके बेटे सतीश राय को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...