जसलीन मथारू ‘बिग बॉस 12’ से सुर्खियों में आईं। एक्ट्रेस यूं तो खिताब की रेस में पिछड़ गईं लेकिन फैन्स के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता बनाने में कामयाब रहीं। जसलीन मथारू इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपने इवेंट्स की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।
जसलीन मथारू ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ‘बदमाश दिल’ सॉन्ग पर गार्डन में झूमती नजर आ रही हैं।
जसलीन मथारू ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस सूट सलवार पहने काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। जसलीन मथारू के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि जसलीन मथारू और अनूप जलोटा जल्द ही एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी ने ‘बिग बॉस 12’ में खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
बता दें कि जसलीन मथारू एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोफेशनल सिंगर भी हैं। जसलीन मथारू ने 11 साल की उम्र में शास्त्रीय और पश्चिमी संगीत सीखना शुरू किया था और 16 साल की उम्र में उन्होंने इंटर कॉलेज गायन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महिला गायक का खिताब जीता।
बता दें कि जसलीन मथारू उस समय एकदम सुर्खियों में आ गई थीं, जब वो अनूप जलोटा के साथ बिग बॉस 12 में जोड़ी बनाकर आई थीं।