1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. एक्ट्रेस दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ पहुंचे मालदीव, नए साल का इस तरह किया स्वागत

एक्ट्रेस दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ पहुंचे मालदीव, नए साल का इस तरह किया स्वागत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्ट्रेस दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ पहुंचे मालदीव, नए साल का इस तरह किया स्वागत

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से हैं। दोनों अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं। ताजा खबरों के अनुसार दिशा और टागइर नए साल का स्वागत करने के लिए मालदीव पहुंचे हुए हैं।

दिशा और टाइगर ने साथ में कोई तस्वीर साझा नहीं की है। लेकिन दोनों के सोशल मीडिया अपडेट से उनके अपने पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट पर होने का आंदाजा लगाया जा रहा है।

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया और इसके कैप्शन में लिखा, ‘खराब बाल…मेरे जैसे लोग ज्यादा केयर भी नहीं करते।’ वीडियो के बैकग्राउंड में पक्षियों और उनके चहचहाने की आवाज़ स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है।

इसके अलावा टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक शानदार तस्वीर भी शेयर की है, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है। तस्वीर में टाइगर शर्टलेस हैं और अपने मसल्स दिखाते नज़र आ रहे हैं।

वहीं दिशा पाटनी ने भी अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो येलो बिकिनी में नजर आ रही हैं और एक्वामैन का पोज दे रही हैं। दिशा ने कैप्शन में लिखा, उन्हें इस तरह पोज देने पर एक्वामैन जैसा महसूस हो रहा है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दिशा, टाइगर के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय करने गई थीं। दोनों ने इस वेकेशन से बहुत सारी फोटोज शेयर की थी। तब भी दोनों ने साथ में तस्वीर शेयर नहीं की थी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...