1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. अमिताभ बच्चन के साथ बारिश में इंटीमेट होकर रातभर रोयी ये एक्ट्रेस, बिग बी ने फिर भी किया…

अमिताभ बच्चन के साथ बारिश में इंटीमेट होकर रातभर रोयी ये एक्ट्रेस, बिग बी ने फिर भी किया…

By: Amit ranjan 
Updated:
अमिताभ बच्चन के साथ बारिश में इंटीमेट होकर रातभर रोयी ये एक्ट्रेस, बिग बी ने फिर भी किया…

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई-दिल्ली:  स्मिता पाटिल ने अपने फिल्मी करियर में वो सब कुछ किया जो हर किसी को नसीब नहीं होता। एक्सपेरिमेंटल और आर्ट फिल्मों के दौर से लेकर कमर्शियल फिल्मों तक स्मिता पाटिल ने हर फिल्म में काम किया।

स्मिता पाटिल का नाम मिर्च मासाला, भूमिका, आक्रोश, अर्थ बाजार आदि फिल्मों से जुड़ा हुआ है। कई सारे नेशनल अवार्ड और ढेर सारे एक्सपीरियंस के साथ स्मिता ने कमर्शियल और मेन स्ट्रीम सिनेमा की ओर रुख किया। उन्हें पहला मौका मिला अमिताभ के साथ प्रकाश मेहरा की फिल्म नमक हलाल में ।

बाकी सब कुछ तो ठीक था लेकिन कमर्शियल फिल्मों का ताम-झाम और ठाटबाट देख कर स्मिता सहम गयी। ऐसे में पहला सीन था अमिताभ के साथ वो भी थोड़ा अलग-सा। अमिताभ ने स्मिता की झिझक को दूर किया, लेकिन जब स्मिता ने अमिताभ के साथ बारिश में भीगते हुए ‘आज रपट जाये तो’ गाना किया तो वो इस गाने को बर्दाश्त नहीं कर पायी। ये गाना करने के बाद स्मिता को लगा उन्होंने ये क्या कर दिया , स्मिता को दर्शकों के सामने अपना ये अवतार पेश करने में बेहद शर्म आयी।

इसी कश्मकश में स्मिता रातभर रोती रही। दूसरे दिन शूटिंग पर अमिताभ ने जब स्मिता की हालत देखी तो वो समझ गये  कि क्या हुआ है। अमिताभ ने स्मिता को इस गाने और इसमें भीगे बदन डांस की जरुरत को समझाया ।

हालांकि तब तक स्मिता पाटिल ये तय कर चुकी थी कि इसके बाद वो कभी कमर्शियल सिनेमा में काम नहीं करेगी। लेकिन अमिताभ के समझाने पर उन्होंने अपना इरादा बदल दिया।और संयोग ऐसा बना कि स्मिता पाटिल की दूसरी फिल्म भी अमिताभ बच्चन के साथ ही बनी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...