एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और फैन्स उन्हें बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं। इस खास मौके पर पिता चंकी ने उन्हें स्पेशल अंदाज में विश किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेटी अनन्या के साथ नजर आ रहे हैं।
चंकी पांडे ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी अनन्या।’ पिता के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनन्या ने भी तुरंत रिप्लाई करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया। इसके अलावा नीलम कोठारी और वर्धा खान नाडियाडवाला ने भी इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है। चंकी और अनन्या की इस तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर किया जा है। फोटो में पिता और बेटी की अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है।
इसके अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अनन्या पांडे की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे। आपके सभी सपने पूरे हों, जो आपका दिल चाहता है। भगवान आपको आशीर्वाद दें। आपको मेरा ढेर सारा प्यार।’
अनन्या ने ‘स्टूडेंट ऑध द इयर’ से बॉलिवुड में एंट्री मारी थी। उनकी हालिया फिल्म ‘खाली पीली’ लॉकडाउन के दौरान ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ हुई, जिसमें उनके ऑपोजिट ईशान खट्टर थे।
फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ में अनन्या कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थीं और इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले थे। हाल ही में अनन्या पांडे दीपिका पादुकोण के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा पहुंची थीं। डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म में अनन्या के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आएंगे।