बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स के साथ अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने फैन्स को खास अंदाज में लोहड़ी की बधाई दी है, जिस पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने मजेदार कमेंट किया है।
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सिर पर पगड़ी बांधे नजर आ रहे हैं। फोटो में कार्तिक खिड़की के पास खड़े होकर बाहर की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मेरा साथ दोगे, चलो लोहड़ी खेलते हैं। लोहड़ी की लख-लख वधाइया।”
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर रकुल प्रीत ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘ओये-होये।’ प्रोफेशनल लाइफ की बात करे तो कार्तिक आर्यन फिल्म धमाका में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म से कार्तिक आर्यन ने अपना लुक एक शेयर किया था, जिसे बहुत पसंद किया गया। इस फिल्म में कार्तिक एक जर्नलिस्ट के किरदार में दिखेंगे। इसका निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं।