




कोरोना वायरस की वजह से कई फिल्मों की शूटिंग बीच में अटक गई थी। अब फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है, और फिल्मों की शूटिंग भी फिर से शुरू हो गई है।
लॉकडाउन के बाद अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शुटिंग अक्टूबर में शुरू हुई। फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए टीम दिल्ली आई। इसी महीने फिल्म की टीम आगरा में शूटिंग करती दिखी।
#AtrangiRe Shooting Wrapped Up Can We Expect Back To Back Update Upcoming Days
#AtrangiReWrappedUp || @dhanushkraja @aanandlrai @akshaykumar #SaraAliKhan 💞 pic.twitter.com/C9yTVaOH1q— O D F C™ (@OnlineDFansClub) December 29, 2020
इस दौरान आगरा में ताजमहल परिसर में अक्षय कुमार और सारा अली खान फिल्म की शूटिंग करते देखे गए। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अब खबरें आई कि धनुष ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।
धनुष के फिल्म शेड्यूल के पूरा होने के चलते फिल्म की टीम ने एक छोटा सा जश्न मनाया। जिसमें फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय और सारा अली खान भी मौजूद रहे। धनुष ने सारा और आनंद के साथ मिलकर केक काटा और खूब सारी तस्वीरें भी खिंचवाईं।
इस जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फिल्म की पूरी कास्ट इस जश्न में मौजूद थी, लेकिन अक्षय कुमार इसमें शामिल नहीं हुए। इसकी वजह अक्षय कुमार की अन्य व्यस्तताओं को बताया गया है।