1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में 33 लाख के पार बीमार, 24 घंटे में 75760 नए मामले आए सामने

देश में 33 लाख के पार बीमार, 24 घंटे में 75760 नए मामले आए सामने

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
देश में 33 लाख के पार बीमार, 24 घंटे में 75760 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना के कुल मामले 33 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. और आज देश में कोरोना के केस में फिर बड़ा उछाल आया है. एक दिन में 75 हजार 760 नए केस सामने आए हैं और 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है…वहीं देश में कोरोना से अबतक 60 हजार 472 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात ये है कि सही होने वाले मरीजों की संख्या देश में साढ़े 25 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33 लाख 10 हजार से ज्यादा हो गई है. साथ ही कोरोना के एक्टिव केस 7 लाख 25 हजार 991 के करीब बचे हैं. आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर 76.24 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.83 फीसदी है. वहीं, 21.93 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. देश में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में मचाया है. जहां पर 7 लाख से ज्यादा केस हैं और करीब 23 हजार लोगों की जान जा चुकी है. ICMR की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 3 करोड़ 76 लाख 51 हजार 512 नमूनों की जांच की गई है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...