1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. आरोन फिंच ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, पढ़िए

आरोन फिंच ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आरोन फिंच ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, पढ़िए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में आरोन फिंच ने अपने नाम एक रिकॉर्ड बनाया है। फिंच वनडे इंटरनेशनल में 5000 रन पूरे किए हैं।

फिंच ने वनडे क्रिकेट की अपनी 126 वीं पारी में 5000 रन बनाए। इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर दिवंगत डीन जोन्स को भी पीछे छोड़ दिया है। डीन जोन्स अपनी 128 वीं पारी में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। आज के मैच में फिंच ने भारत के खिलाफ शतक जड़ा। यह उनके वनडे केरियर का 17 वां शतक है।

किक्रेट के वनडे फॉर्मेट के इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं। उन्होनें 115 वीं पारी में 5000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला वनडे किक्रेट में 101वीं पारी में 5000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...