आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील पर दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में आज आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद और वॉलिंटियर मास्क वितरित करेंगे और लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक करेंगे।
पार्टी की योजना है कि कोरोना यानी कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के तहत आने वाले सभी बड़े बाजारों को इस कार्यक्रम में कवर किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी द्वारा ये पहल दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर बढ़ने के बाद उठाई गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 111 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है।
यह चौथी बार है, जब दिल्ली में एक दिन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.58% थी जो पिछले दस दिनों में बढ़कर 1.65 फीसदी हो चुकी है।
जिन पांच राज्यों में बीते 24 घंटों में कोरोना से ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गई हैं, उनमें भी दिल्ली सबसे ऊपर है। पिछले 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शीर्ष पर है। दिल्ली में सबसे ज्यादा 5,879 नए मामले सामने आए हैं।