बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के फैंस बेसब्री से उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे है। दरअसल फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद से ही शाहरुख़ को लेकर कई अटकले लगाई जा रही थी लेकिन आख़िरकार अब तय हो गया है की वो एक्शन थ्रिलर पठान में नजर आने वाले है जिसकी शूटिंग उन्होंने फाइनली शुरू कर दी है।
फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका ने भी इंस्टग्राम पर पोस्ट करके यह दर्शा दिया था की वो भी फिल्म के कास्ट को ज्वाइन कर रही है। आपको बता दे, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन फिल्म वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। वार एक सुपरहिट फिल्म थी जिसने 300 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था।
इसके अलावा जॉन अब्राहम ‘पठान’ में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म को लेकर ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें एक्शन सीन बहुत अच्छे लेवल पर होगा।
मुंबई शेड्यूल खत्म करने के बाद फिल्म ‘पठान’ की पूरी स्टारकास्ट दुबई का रुख करेगी, जहां सिद्धार्थ आनंद फिल्म का दूसरा शेड्यूल पूरा करेंगे। शाहरुख़ को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया जहां फिल्म के कुछ दृश्य शूट हो रहे है।
वह अपने आंखों पर चश्मा और मुंह पर ब्लैक कलर का मास्क पहने हुए हैं। वहीं उन्होंने ऑलिव कलर की हुडी भी पहनी है। शाहरुख का ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायलर हो राह है। इस पर फैंस का लगातार फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं।