रिपोर्ट – माया सिंह
नोएडा : कोरोना वायरस के दूसरी लहर ने पूरी देश में कोहराम मचा रखा है । रोजाना कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तदाद बढ़ते ही जा रहा है । आलम यह है कि अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन और जरूरी दवाईयों की कमी हो गई है । इसी बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख आपकी रूह कांप उठेगी । एक बेबस महिला सीएमओ के पैरों में गिरकर अपने इकलौते बेटे की जान की भीख मांगते नजर आ रही है । अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जिसने भी यह तस्वीर देखी , खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाये ।
दरअसल , नोएडा की खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली रिंकी देवी का इकलौता बेटा कोरोना का शिकार हो गया था । जब बेटे की अचानक तबीयत खराब हो गयी तो उन्होने सेक्टर -51 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया । इलाज के दौरान डॉक्टर ने महिला को यह कहते हुए पर्ची थमा दिया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है ।
कहा जाता है कि मां ममता की मूरत होती है आखिर बेटे को जिंदगी और मौत से लड़ते हुये देख खुद शांत कैसे बैठ सकती थी । कहीं से पता चला कि रेमडेसिविर इंजेक्शन सीएमओ ऑफिस में मिलेगा । फिर क्या था मां भागकर सीएमओ ऑफिस पहुंच गई ।
ऑफिस के बाहर घंटों इंतजार करने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली । इसके बाद अचानक से रिंकी को सीएमओ डॉ दीपक ओहरी दिखे । उनको देखते ही रिंकी झट से सीएमओ के पैरो में गिर गई और कहने लगी कि रेमडेसिविर इंजेक्शऩ से मेरे बेटे की जिंदगी बचा लें ।
अफसोस कि बात है कि इतनी मिन्नतें करने के बावजूद सीएमओ साहब कठोर बनकर देखते रहे । वहीं चिकित्सा ऑफिसर ने पर्ची देखने के बाद भी यह कहकर आसानी से मना कर दिया कि इंजेक्शन की कमी हो गई है ।
लेकिन मां तो मां होती है इतनी निऱाशा झेलने के बाद भी दफ्तर के दहलीज पर मदद के आश में शाम 4:00 बजे तक इंतजार करती रही लेकिन इंजेक्शन नसीब नहीं हुआ । आखिरकार खाली हाथ शाम साढ़े चार बजे अस्पताल पहुंची तो 24 साल का जवान बेटा दम तोड़ चुका था ।
इतना ही नहीं सीएमओ दफ्तर की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है , जिसमें महिलाओं को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है जो बार-बार रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिये सीएमओ ऑफिस पहुंच रही है। बता दें की कोरोना के कहर से नोएडा बेहाल है लेकिन डीएम के अलावा कोई भी अधिकारी एक्टिव नजर नहीं आ रहा ऐसा लोगों का कहना है।