1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीलीभीत- थाना बिलसंडा से इंसानियत व रहम दिल पुलिस की तस्वीर दिखी

पीलीभीत- थाना बिलसंडा से इंसानियत व रहम दिल पुलिस की तस्वीर दिखी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीलीभीत- थाना बिलसंडा से इंसानियत व रहम दिल पुलिस की तस्वीर दिखी

अकसर पुलिस थानो से पुलिसकर्मियों द्वारा लोगो के साथ बदसलूकी व मारपीट करने की घटनाएं सामने आती है। लेकिन पीलीभीत के थाना बिलसंडा से इंसानियत व रहम दिल पुलिस की तस्वीर दिखी।

एक बेहद गरीब व मजबूर महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ थाने जाकर थानाध्यक्ष बिरजाराम से फरियाद की कि उसका पति एक मामले में जेल में बंद है। लोगो ने उधार देना बंद कर दिया पैसा भी कोई पास नहीं है।

भीख मांगने की हिम्मत नही हो रही। काफी टाइम से बच्चे भूखे है। कुछ भी खाया नही है। बस इन्हें खाना खिला दो। जिसके बाद फिर क्या कहना था। फौरन थानाध्यक्ष ने चौकीदार से खाना मंगाया और ब्रांडेड पानी की बोतल मंगवाकर बच्चों को खाना खिलाया।

खाना आते ही तीनो मासूम बच्चों ने बड़े चाव से खाना खाया और बच्चो के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने आगे के लिए भी महिला को मदद का भरोसा दिलाया।

इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने महिला की खुद्दारी का भी भेद रखा। खाना किसने खिलवाया के सवाल पर बात को टाल गए और कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। हालांकि महिला ने हमे तफसील से अपनी मजबूरी व खाना खिलाने के बाबत बात बताई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...