चित्रकूट जिले से एक शख्स को बाल यौन-शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक शख्स को बाल यौन-शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से बांदा, चित्रकूट और उसके आसपास के इलाकों से 10 से 15 साल के बच्चों के साथ बाल यौन-शोषण की कई शिकायतें आयी थी।
आरोपी शख्स ने यौन शोषण के साथ-साथ बच्चों के अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक सामग्री डार्कवेब के जरिये इंटरनेट पर अपलोड की थी। सीबीआई ने बताया कि बच्चों के अश्लील कंटेंट की रिकॉर्डिंग मोबाइल, लैपटॉप, स्पाई कैमरा और पेन ड्राइव में भी रखी हुई थी।
इतना ही नहीं, आरोपी ने डार्क वेब के जरिये इस अश्लील सामग्री को इंटरनेट पर बेचने के लिए अपलोड किया था।
सीबीआई ने जांच के दौरान इस मामले में आरोपी के घर छापा मारा, जिसमें 8 लाख रुपये कैश, पेन ड्राइव, मैमोरी कार्ड, सेक्स टॉयज बरामद किए हैं। इन सभी सामानों का इस्तेमाल अश्लील वीडियो बनाने में किया गया था।
जेई व चालक के बयान के अनुसार भरतकूप के रसिन व महोबा के अर्जुनबांध के रेस्टहाउस के पास भी पहुंची। जहां पर पीड़ित बच्चों के परिजनों को पहचानने व उनके परिजनों से गुप्त तरीके से पूछताछ करने का प्रयास किया गया।
जानकारी के अनुसार यह टीम बुधवार को बांदा व महोबा फिर जा सकती है। सुरक्षा व जांच को लेकर सीबीआई टीम के सदस्य मीडिया से कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इधर फिर से सीबीआई टीम के आने की जानकारी होते ही सिंचाई विभाग में सबसे ज्यादा हड़कंप मचा है।
ज्यादातर अधिकारियों के मोबाइल स्वीच ऑफ हो गए हैं या फिर उनके फोन पर रिंग जाती है पर फोन नहीं उठ रहे हैं। जेई रामभवन मूल रूप से नरैनी बांदा निवासी है। जबकि चालक अभय कुमार कछारपुरवा कालूपुर निवासी है।
जेई सन 2010 से चित्रकूट में तैनात है। परिजनों के अनुसार जेई की शादी वर्ष 2007 में हुई थी उसके कोई संतान है। 2013 में वह अपने भाई के छोटे पुत्र को अपने साथ रखकर पालन पोषण करता है।