1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: एमपी की धरती पर दिग्गज नेताओं का महासंग्राम, इन सीटों पर छिड़ेगा घमासान

Loksabha Election: एमपी की धरती पर दिग्गज नेताओं का महासंग्राम, इन सीटों पर छिड़ेगा घमासान

लोक सभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के प्रचार-प्रसार को लेकर अब अकेली बीजेपी नहीं, बल्कि कांग्रेस भी धुंआधार प्रचार की तैयारी में नजर आ रही है…जानें कब आ रहे मोदी, योगी, राहुल गांधी और प्रियंका।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: एमपी की धरती पर दिग्गज नेताओं का महासंग्राम, इन सीटों पर छिड़ेगा घमासान

मध्य प्रदेश में बीजेपी लोकसभा चुनाव में मिशन-29 को पूरा करने में लगी है। वहीं, कांग्रेस भी टक्कर देने की कोशिश कर रही है। इसके चलते प्रदेश में राजनीतिक दलों के दिग्गजों का जमावड़ा लगातार जारी हैं। अब तीसरे और चौथे चरण के प्रचार-प्रसार को लेकर अब अकेली बीजेपी नहीं, बल्कि कांग्रेस भी धुंआधार प्रचार की तैयारी में नजर आ रही है।

तो उधर बसपा भी अपनी पार्टी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने में अब कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। ऐसे में लोक सभा चुनाव 2024 के उत्सव के बीच एमपी में तीसरे चरण में राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का महासंग्राम बड़ा ही रोचक नजर आने वाला है। मध्य प्रदेश की धरती पर दिग्गज नेताओं के महासंग्राम में कौन सा नेता कब मारेगा एंट्री।

28 अप्रैल को मायावती शुरू करेंगी जंग

लोक सभा चुनाव 2024 में एमपी की धरती पर स्टार प्रचारकों के महासंग्राम की जंग कल 28 अप्रैल को बसपा की ओर से शुरू की जाएगी। तीसरे चरण के इस महासंग्राम का बिगुल फूंकने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती खुद एमपी के दौरे पर आ रही हैं।वे मुरैना में पार्टी के प्रत्याशी और पार्टी के समर्थन में वोट मांगेंगी। मेला ग्राउंड पर सुबह 11 बजे वे जनसभा को संबोधित करेंगी। बता दें कि इससे पहले मायावती रीवा में भी सभा कर चुकी हैं।

फूल सिंह बरैया के लिए रैली करेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी का एक बार फिर एमपी दौरा होने वाला है। कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को भिंड में रैली करेंगे। यहां पर वह कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के लिए प्रचार करने के लिए आएंगे। पार्टी ने भिंड लोकसभा सीट से कैंडिडेट बनाया है। बरैया फिलहाल भांडेर से विधायक है। इस दौरे पहले भी राहुल गांधी एमपी के मंडला और शहडोल में दौरा कर चुके हैं। उनको सतना में भी आना था लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते यहां नहीं आ सके।

2 मई को गरजेंगी प्रियंका गांधी

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 2 मई को मुरैना में गरजती नजर आएंगी। प्रियंका गांधी मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के समर्थन में जन सभा को संबोधित करेंगी।

6 मई को पीएम मोदी का होगा दौरा

पीएम मोदी तीसरे चरण की सीटों के लिए पहले ही चुनाव प्रचार पूरा कर चुके हैं। वह यहां की कुछ सीटों में जनसभा के साथ भोपाल लोकसभा सीट पर रोड शो कर चुके हैं। अब उनका ध्यान चौथे चरण के वोटिंग की तरफ है। इसके लिए वह अब 6 मई को मालवा-निमाड़ को साधने की कोशिश करेंगे। इसके लिए वह मालवा-निमाड़ के धार और बड़वानी सीट पर रैली करेंगे। बीजेपी ने खरगोन-बड़वानी सीट पर सांसद गजेंद्र उमराव सिंह पटेल को कैंडिडेट बनाया है। वहीं, धार में पूर्व एमपी सावित्री ठाकुर को मौका दिया है। इन सीटों पर दौरा कर पीएम मोदी मालवा-निमाड़ की 8 सीटों को साधेंगे।

5 दौरे कर चुके हैं पीएम मोदी

मिशन-29 को पूरा करने के लिए पीएम मोदी इससे पहले 5 दौरे कर चुके हैं। जिनमें 7 अप्रैल को जबलपुर में आशीष दुबे के लिए प्रचार करने के साथ महाकौशल को साधना। दूसरा 9 अप्रैल को बालाघाट का दौरा। जहां भारती पारधी के लिए रैली की। तीसरा 14 अप्रैल को होशंगाबाद का दौरा। चौथा 19 अप्रैल को दमोह में राहुल लोधी के लिए प्रचार। 24 अप्रैल को सागर, हरदा और भोपाल का दौरा। उनका पांचवा दौरा 25 अप्रैल को रहा। जहां वे मुरैना में शिवमंगल सिंह तोमर के लिए समर्थन रैली की।

प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव 9 लोकसभा सीटों में होने वाला है। जिनमें से कई हाई प्रोफाइल सीटें है। तीसरे चरण में भोपाल, सागर, बैतूल, राजगढ़, विदिशा, गुना, भिंड, मुरैना और ग्वालियर में मतदान होना है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...