रिपोर्ट:गीतांजली लोहनी
महाराष्ट्र: 5G के इस जमाने में टेक्नॉलजी इतनी एडवांस हो गयी है कि लोगों के नजरियें में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इस एडवांस टेक्नॉलजी के चलते कई ऐसे एप्स मॉर्केट में आये जिन्होंने लोगों के जीवन का रुप ही बदल दिया। टेक्नॉलजी की इस एप्लीकेशन मॉर्केट में डेटिंग एप का क्रेज लोगों में काफी देखने को मिला । इस एप के जरिए कई लोगों को प्यार हुआ और किसी का प्यार इतना परवान चढ़ा कि सारें हदें पार कर बैठा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताएंगे जिसमें डेटिंग एप से शुरु हुआ प्यार कब क्राइम में बदल गया पता ही नहीं लगा। जी हां महाराष्ट्र के पुणे में सामने आये इस प्यार भरे क्राइम मामले में एक लड़की ने डेटिंग ऐप के जरिए पहले 16 लड़को को अपने प्यार के जाल में फंसाया, फिर उनके घरों में जाकर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया।
27 साल की शातिर लड़की का नाम सयाली काले है। जो पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में रहती है। यह लड़की काफी पढ़ी-लिखी है और एक मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छी खासी जॉब करती थी। लेकिन कोविड के दौरान जब उसकी नौकरी चली गई तो उसने पैसा कमाने का यह अलग रास्ता अपना लिया जो उसपर भारी पड़ गया।
बता दें कि सयाली डेटिंग ऐप के जरिए पहले लड़कों से मीठी-मीठी बातें करती है । इसके बाद उनसे शादी करने के लिए तैयार हो जाती है। और वह इन लड़कों से मिलने के लिए लग्जरी होटल में जाती थी। सयाली इस ऐप पर अपनी ऐसी तस्वीरें डालती थी कि कोई भी लड़का उसपर आसानी से फिदा हो जाता था। जब कोई उससे मुलाकात करता तो उसकी हाईप्रोफाइल लाइफ देखकर और भी ज्यादा इंप्रेस हो जाता था। लेकिन बातें इतनी सादगी से करती कि हर कोई उसे अपना दिल दे बैठता। लड़कों को वह इस तरह अपने जाल में फंसाती कि वह उसपर आंख बंद करके यकीन करने लगते थे।
लेकिन पिछले सप्ताह चेन्नई के आशीष कुमार ने पुलिस के पास जाकर सयाली की पोल खोलनी चाही और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। आशीष ने बताया कि वह सयाली से ऐप के माध्यम से मिला था। उसने मुझे पुणे बुलाया और एक होटल में जाने के बाद मेरी कोल्ड ड्रिंक्स में नशे की दवा मिलकार बेहोश कर दिया। फिर उसके शरीर से गहने और नकदी लूटकर फरार हो गई।पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि कैसे सयाली ने 15 और लड़कों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर लूटपाट की थी। कइयों के तो घर जाकर उसने लाखों रुपए की चोरी भी कर डाली।
वहीं बता दें कि सयाली के खिलाफ चार और लड़कों ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अब तक इस महिला के पास से 15,25,000 के कीमत के गहने और नगद बरामद किए हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए पिंपरी चिंचवड़ शहर के कमिश्नर श्री कृष्ण प्रकाश ने बताया कि प्यार के नाम पर चोरी करने वाली सयाली को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह सोशल मीडिया के टिंडर और बंबल डेटिंग ऐप से युवाओं के संपर्क में आती थी और उसके बाद उनके घर मे दाखिल होकर खाने-पीने की चीजों में बेहोशी की दवा मिलाकर घर से कीमती सामान चुराकर भाग जाती थी। पुलिस की शुरूआती पूछताछ में सयाली पुलिस को गुमराह करती रही और इमोशनल ब्लैकमेल के आरोप लगाने लगी। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। और अपने शातिर गेम का पूरा प्लान पुलिस के सामने बयां कर दिया कि कैसे उसने 16 युवाओं को प्यार के जाल में फंसाकर लूटा है।