रिपोर्ट: मोहम्मद आबिद
हमीरपुर : कहते हैं दादी नानी सबसे प्यारी होती हैं लेकिन जब दीमाग पर खुमार ही दूसरी चीज का हो तो प्यार नहीं रह पाता है। खबर हमीरपुर से है जहां एक नाती ने ही अपनी दादी के कत्ल को अंजाम दिया है और पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जनपद हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले सिसोलर थाना क्षेत्र का है जहां पर एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला का शव घर में ही खून से लथपथ पड़ा मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया था, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था,और स्वाट टीम व पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड टीम जांच में जुट गई थी।
पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए नाती पे हत्या के सक में तहरीर भी प्राप्त की थी, और आरोपी की तलाश की जा रही थी,जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो पता चला कि वृद्ध की हत्या का नाती ही गुनहगार है,एक दूसरे से खुंदक में आरोपी पोते ने अपनी दादी का दारू के नशे में हंसिए से कई बार प्रहार करके कत्ल कर दिया और मौके से फरार हो गया था।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।