1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

रिपोर्ट: मोहम्मद आबिद
चेन्नई : तमिलनाडु के विरूधनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है की विरुधुनगर स्थित इस फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हुआ और 8 लोग की मौत हो गई और इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है की विस्फोट इतना भयंकर था की किसी के कोई भी कदम उठाने से पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते 8 लोगों की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके फायर विभाग के लोग अपनी टीम के साथ पहुंच गए हैं और आग को बुझाने का काम जारी है और काफी हद तक आग पर काबू पाया जा सका है।

घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने विस्फोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पटाखों को तैयार करने के लिए कुछ कैमिकल्स को मिलाया जा रहा था. अग्निशमन सेवा कर्मियों के हवाले से शुरुआती खबर में विस्फोट में करीब दर्जनभर लोगों के घायल होने की बात कही गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...