1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. देश की 10 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में से 7 के M-Cap में हुई बढ़ोत्तरी, HDFC को सबसे अधिक फायदा

देश की 10 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में से 7 के M-Cap में हुई बढ़ोत्तरी, HDFC को सबसे अधिक फायदा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
देश की 10 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में से 7 के M-Cap में हुई बढ़ोत्तरी, HDFC को सबसे अधिक फायदा

देश की दस सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में से सात के एम-कैप में कुल 75,845.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें सबसे अधिक फायदा एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को हुआ है। इन दोनों कंपनियों के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बाजाज फाइनेंस के एम-कैप में भी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, रिलायंस इंडसट्रीज लि., हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और भारतीय एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गयी।

पिछले हफ्ते एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 20,857.99 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 4,62,586.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एचडीएफसी बैंक के एम-कैप में 15,393.9 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज हुई, जिससे यह बढ़कर 7,84,758.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में पिछले हफ्ते 10,251.38 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे यह बढ़कर 5,36,878.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में पिछले सप्ताह 9,609.3 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 3,64,199.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

उधर टीसीएस के एम-कैप में पिछले हफ्ते 7,410.96 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई और यह 10,98,773.29 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा। कोटक महिंद्रा बैंक के एम-कैप में 6,500.94 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 3,94,914.98 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का का एम-कैप 5,820.99 करोड़ रुपये बढ़कर 3,18,181.18 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा।

इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के एम-कैप में 4,279.13 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 12,59,741.96 करोड़ रुपये पर आ गया। एचयूएल का एम-कैप 2,948.69 करोड़ कम होकर 5,60,933.06 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,063.83 करोड़ रुपये घटकर 2,81,015.76 करोड़ रुपये रहा।

बाजार मूल्यांकन के हिसाब से पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) टॉप पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचयूएल (HUL), इन्फोसिस (Infosys), एचडीएफसी (HDFC), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का स्थान रहा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...