पाकिस्तान में बैठे आतंकी जम्मू में बड़ा हमला करने की फिराक में है। इंटरनेशनल बाॅर्डर भारत पाकिस्तान के बीच से गुजरने वाले नालों से लगभग 40-50 आतंकी घुसपैठ की साजिश रच रहे है।
लश्कर और जैश ए मोहम्मद के दो दल घुसपैठ की तैयारी में बाॅर्डर पर घात लगाए बैठे है। खुफिया एजेंसी के पास इसके सटीक इनपुट है। एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार बसंतर नाला, लोंदी नाला, निक्की तवी नाला और पुराने कानाचक क्षेत्र से पाकिस्तान और भारत को जोड़ने वाले नालों से आतंकी घुसपैठ कर सकते है।
आतंकियों के निशाने पर सैन्य स्टेशन और सुरक्षाबल है। बताते चले कि एक महीना पहले भी आतंकियों ने सांबा सेक्टर से घुसपैठ की थी। इसके बाद कश्मीर के नगरोटा टोल प्लाजा के पास तीनों आतंकियों को मार गिराया था। पिछले एक महीनें से लगातार इनपुट आ रहे है कि आतंकी लगातार घुसपैठ करने की फिराक में है।