1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, सीएम धामी ने पीएम मोदी का किया पारंपरिक अंदाज में स्वागत

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, सीएम धामी ने पीएम मोदी का किया पारंपरिक अंदाज में स्वागत

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत भव्य अंदाज में हुई। रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों का उद्घाटन किया। ये खेल 14 फरवरी तक चलेंगे, जिसमें देशभर के 11,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

By: Rekha 
Updated:
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, सीएम धामी ने पीएम मोदी का किया पारंपरिक अंदाज में स्वागत

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत भव्य अंदाज में हुई। रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों का उद्घाटन किया। ये खेल 14 फरवरी तक चलेंगे, जिसमें देशभर के 11,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत: शिव तांडव और हिमालय की महिमा

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ


खेलों का आगाज “शिव तांडव” की भव्य प्रस्तुति से हुआ। इसके पहले “मैं हिमालय हूं” डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से हिमालय की महिमा को प्रदर्शित किया गया। स्टेडियम के बीचों-बीच बनाए गए हिमालय पर्वत पर लाइटिंग के जरिए शिव तांडव स्त्रोत की अद्भुत प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। उनके साथ मंच पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, खेल मंत्री रेखा आर्य, सांसद अजय टम्टा, भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंड़ूड़ी और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा मौजूद रहीं।

एथलीट्स से पीएम मोदी की मुलाकात

स्टेडियम पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने विशेष वाहन “गोल्फ कार्ट” से मैदान का निरीक्षण किया। मंच पर जाने से पहले उन्होंने देश के प्रतिष्ठित एथलीट्स जसपाल राणा, लक्ष्य सेन, मनीष रावत, सुभाष राणा और मनोज सरकार से मुलाकात की।

सीएम धामी ने पीएम का किया पारंपरिक अंदाज में स्वागत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का शॉल, सिल्क्यारा पर लिखी किताब और पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया। राज्य की संस्कृति को सम्मान देते हुए पीएम मोदी ने टोपी पहनकर आयोजन में भाग लिया।

स्टेडियम में गूंजा “मोदी-मोदी” और “जय श्रीराम” का नारा
प्रधानमंत्री मोदी के स्टेडियम पहुंचने पर दर्शकों का उत्साह चरम पर था। लोग “मोदी-मोदी” और “जय श्रीराम” के नारे लगाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने दर्शक दीर्घा की ओर हाथ हिलाकर धन्यवाद किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...