नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 3 मंजिला इमारत ढहने की खबर सामने आई है। जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर दमकल विभाग को बिल्डिंग गिरने की कॉल आई थी। फिलहाल एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया है।
चश्मदीदों के मुताबिक कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मलबे में कई गाड़ियां भी दबी हैं। इमारत ढहने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि मलबे में दो बच्चे फंसे हुए हैं।
इमारत में दूध की दुकान पर चल रहा था कंस्ट्रक्शन का काम
जहां इमारत गिरी है, वह सब्जी मंडी थाना का इलाका है। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर एक दूध की दुकान थी। उसमें कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। इमारत जब गिरी तो नीचे गई गाड़ियां भी खड़ी थीं। हालांकि ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि उन गाड़ियों के अंदर लोग थे या नहीं।
इमारत के पहले और दूसरे फ्लोर पर रह रहे थे कई परिवार
ये इमारत रेजिडेंशियल थी। ऐसे में बताया जा रहा है कि इमारत के पहले और दूसरे फ्लोर पर परिवार भी रह रहे थे। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य करने के लिए टीमें मौजूद हैं। कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
रविवार को नरेला में भी ढही थी इमारत
इससे पहले रविवार को दिल्ली में तेज बारिश के बाद नरेला में एक पुरानी इमारत ढह गई थी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि इस इमारत को एनडीएमसी ने पहले ही खतरनाक ढांचा घोषित किया था।