रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नागौर: राजस्थान के नागौर जिले से होली के दिन एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। यहां होली का रंग चढ़ने से पहले ही, खून से लतफत बच्चों के शव को देखकर माता-पिता बिलख पड़े। नागौर जिले में आयोजित होली के कार्यक्रम को देखकर घर वापस लौट रहे चार दोस्तों की कार अनियंक्षित होकर पलट गई। कार पलटते ही उसमें आग लग गई। कार से वापस नहीं निकल पाने के कारण तीन दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया है।
आपको बता दें कि हादसा इतना दर्दनाक था कि वह बचाओ-बचाओ चीखते रहे, लेकिन मौके पर कोई उनको बचाने वाला भी मौजूद नहीं था। दिल दहला देने वाला यह सड़क हादसा नागौर जिले जायल क्षेत्र में हुआ, जिसमें तीन दोस्त एक साथ होली के दिन दुनिया को अलविदा कह गए। पुलिस जॉच में इन तीनों की पहचान (30), लालाराम (32) और अमरसिंह (23) के रुप में हुई। घायल युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने उसे स्थानीय लोगों की मदद से पास के ही अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
आपको बता दें कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों की लाश बाहर निकलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस भीषण हादसे के कारण कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल गया था। इतना नहीं तीनों शव पूरी तरह से काले पड़ चुके थे। यह भयानक मंजर देख देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। मरने वालों में एक युवक महेंद्र झलालड़ क्षेत्र का रहने वाला था। वहीं लालाराम और अमरसिंह कुसिया गांव के रहने वाले थे।
चारों दोस्त कार से ही एक साथ होली के उपलक्ष्य में आयोजिक कार्यक्रम देखने गये थे।वह आपस में मस्ती करते हुए घर लौट रहे थे। कार से चालक ने कंट्रोल खोया और वह राध के अंधेरे में कई पलटी खाते हुए पलट गई। गाड़ी की पूरी बॉडी जलकर काली पड़ गई थी। क्रेन की मदत से उसे हाईवे से हटाकर साइड किया गया। हादसा की सूचना जैसे ही घर वालों को हुई होली के त्योहार की खुशी मातम में पसर गई। मृतक बच्चों का शव देख माता-पिता बुरी तरह चीख रहे हैं।