1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अंबेहटा पीर क्वॉरेंटाइन सेंटर से छोड़े गए 22 लोग,सभी की रिपोर्ट आयी थी नेगेटिव

अंबेहटा पीर क्वॉरेंटाइन सेंटर से छोड़े गए 22 लोग,सभी की रिपोर्ट आयी थी नेगेटिव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अंबेहटा पीर क्वॉरेंटाइन सेंटर से छोड़े गए 22 लोग,सभी की रिपोर्ट आयी थी नेगेटिव

कस्बा अंबेहटा पीर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से लगभग 42 दिन के बाद 22 लोगो को छोड़ दिया गया।सभी छोडे गये लोग जमाती थे।

छोडे गये लोगो में से 21 दिल्ली के है और 1 लखनऊ का है।इन सभी की कुछ दिन पहले रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी।

अब अंबेहटा पीर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर केवल 3 लोग शेष रह गए हैं जिनमें से दो पाकिस्तानी हैं जबकि एक कस्बा अंबेहटा पीर का ही है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबेहटा पीर प्रभारी डॉ ओमबीर सिंह कश्यप ने बताया कि इन सभी 22 लोगो को उच्चाधिकारियों का आदेश प्राप्त होते ही छोड दिया गया है।

बचे 3 लोगों को भी उच्चाधिकारियों का आदेश प्राप्त होते ही छोड़ दिया जाएगा।

छोडे गये सभी लोगो ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मिली सुविधाओं की जमकर सराहना की और कहा कि सीएचसी प्रभारी डॉ ओमबीर सिंह कश्यप सहित सभी कर्मचारियों ने उनकी खूब देखभाल की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...