1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. 21 साल पहले अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था यह कारनामा

21 साल पहले अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था यह कारनामा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आज का दिन अनिल कुंबले और उनके फैंस के लिए बेहद ही खास है। क्योकि आज के ही दिन अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ फिरोजशाह कोटला के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में 10 विकेट अपने नाम किए थे। यह कारनामा करने वाले अनिल विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए थे। उनसे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पारी के सभी 10 विकेट (51.2-23-53-10) लेने का कारनामा किया था।

साल 1999 में 4 से 7 फरवरी तक चले भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच में एक पारी के 26.3 ओवरों में 9 मेडन के साथ 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 212 रनों से मात दी थी।

इस मैच में कुंबले ने सबसे पहले शाहिद आफरीदी को आउट किया और फिर उसके बाद सभी विकेट झटके जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे, तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे जवागल श्रीनाथ को कहा कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंदें डालें, ताकि उन्हें विकेट न मिले और कुंबले को आखिरी विकेट मिल सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...