1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. बिना फेसबुक अकाउंट बनाए भी फेसबुक पर अब कर सकेंगे लाइव

बिना फेसबुक अकाउंट बनाए भी फेसबुक पर अब कर सकेंगे लाइव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बिना फेसबुक अकाउंट बनाए भी फेसबुक पर अब कर सकेंगे लाइव

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है जिसके चलते कारोबार से लेकर खेल तक इसी मार झेल रहें है। बताते चले कोरोना के बढते खतरे को देखते हुए दुनियाभर के सभी खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है।

हाल ही में फेसबुक ने कोरोना वायरस के कारण लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिनका फेसबुक पर अकाउंट नहीं है उन यूजर्स को भी लाइव होने का मौका दे दिया है। बता दे, पहले यह सुविधा पहले डेस्कटॉप यूजर्स के लिए थी लेकिन फेसबुक ने अब इसे मोबाइल यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है।

बता दे, अभी तक फेसबुक ने लाइव का यह नया फीचर एंड्रॉयड में ही दिया है, लेकिन जल्द ही इसे आईओएस यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक फेसबुक जल्द ही पब्लिक स्विच टेलीफोन नेटवर्क फीचर लाने की तैयारी कर रही है।

बता दे, इसके जरिए यूजर्स एक टॉल फ्री नंबर के जरिए लाइव स्ट्रीम में ऑडियो सुन सकेंगे। बता दें कि लॉकडाउन की स्थिति में लोग जूम, गूगल डुओ और स्काइप जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग के लिए कर रहे हैं। वहीं फेसबुक मैसेंजर से भी खूब वीडियो कॉलिंग की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...