रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: अपने जमाने के स्टाइलिश, बिंदास तरीके से रहने वाले और फिल्मों में शानदार किरदार निभाकर सिने प्रेमियों के दिलों में राज करने वाले बेहद टेलेंटेड एक्टर-फिल्म निर्माता फिरोज खान की छवि एक कॉव ब्वॉय की रही है। फिरोज खान अपनी हर फिल्मों में एक अलग स्टाइल में नजर आते थे। अपने समय में फिरोज खान ने करीब-करीब सभी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया था। फिल्मों के अलावा फिरोज़ खान की चर्चा उनके लिव-इन-रिलेशन को लेकर भी रही है। पर आज हम आपको फिल्म धर्मात्मा की बात बता रहे है।
दरअसल, इस फिल्म के लिए फिरोज़ खान जब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को साइन करने गये थे तो उन्हें बेबी कह कर बुलाया, इससे हेमा मालिनी तो कुछ नहीं बोली पर उनकी मां को ये अच्छा नहीं लगा। अब चूकिं फिरोज खान उस वक्त अच्छी फिल्में बनाने के लिए मशहूर थे , इसीलिए ड्रीम गर्ल ने ये फिल्म साइन करली ये जानते हुए भी कि इस फिल्म में किसिंग सीन भी फिरोज खान के साथ ही है। हेमा मालिनी के लिए ये अक्सर कहा जाता है कि वो पर्दे पर ज्यादा रोमांटिक सीन नहीं किया करती थी। सिर्फ धर्मेद्र के साथ वो कभी-कभार कुछ इंटीमेट सीन के लिए राजी हो जाती थी पर दूसरों के साथ को बिल्कुल नहीं। फिल्म धर्मात्मा में उनका फिरोज़ खान के साथ एक किसिंग सीन था।जब इस सीन की शूटिंग की तैयारी होने लगी तो हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती ने हेमा को वो सीन करने से मना कर दिया। हालांकि हेमा ने अपनी मां को बहुत समझाया लेकिन वो नहीं मानी। हेमा के अलावा फिरोज़ खान ने खुद उनकी मां को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वो फिर भी नहीं मानी। और इस तरह से फिरोज खान हेमा मालिनी को पर्दे पर किस नहीं कर पाये। बाद में उस सीन को ही फिल्म से निकाल दिया गया।