1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Weather Alert: फिर मौसम का बदला मिजाज,लोहड़ी पर हो सकती है बारिश

Weather Alert: फिर मौसम का बदला मिजाज,लोहड़ी पर हो सकती है बारिश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Weather Alert: फिर मौसम का बदला मिजाज,लोहड़ी पर हो सकती है बारिश

उत्तराखंड में कई दिनों की बारिश के बाद हल्की धूप से कुछ हद तक ठंड से निजात मिला है। मौसम करवट बदलने लगा है। दून और मसूरी में बादल छाये रहने और हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार,ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में बारिश के साथ ओलवृष्टि होने की भी संभावना जताई है। जबकि 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

आपको बता दें कि बर्फबारी के बाद बंद हुए थल मुनस्यारी, तवाघाट-नारायण आश्रम और मदकोट-बौना मार्ग पांचवें दिन भी नहीं खुल सके। मुनस्यारी नगर में बिजली बहाल हुई, लेकिन 60 गांव अब भी बिजली से वंचित हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बारिश जबकि 25 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना है। मौसम बदलने से प्रदेश में फिर से अधिकतम पारे में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...