कई बार लोग घर तो वास्तु सम्मत बना लेते है लेकिन उसके बाद भी घर में लड़ाई झगड़े होते रहते है वही घर के लोगों के ऊपर नकारात्मकता हावी होने लगती है।
ऐसे में आइये जानते है कुछ ऐसे उपाय जिनको आजमा कर आप अपने घर से इस नेगेटिविटी को दूर कर सकते है।
अक्सर देखने में आया है कि, जिन लोगों के घर में हमेशा अन्धेरा रहता है और रौशनी नहीं आती वहां के लोगों का स्वभाव थोड़ा क्रुद्ध हो जाता है।
इसलिए अपने घर के दरवाज़े और खिड़की दिन में कुछ समय तक खोले ताकि सूर्य का प्रकाश घर में आये। खिड़की हमेशा बंद नहीं रखनी चाहिए।
इसके अलावा अनुभव में आया है कि, मुख्य द्वार पर आशीर्वाद देते हुए गणेश जी की फोटो से घर के सदस्यों के सुख में वृद्धि होती है।
इसलिए अपने घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश जी की फोटो जिसमे वो बैठकर आशीर्वाद दे रहे हो, लगाए।
इसके अलावा आप चाहे तो स्वस्तिक और ॐ का निशान भी उसके साथ बना सकते है।
विद्वानों के एक और चीज़ अनुभव में आयी है और वो ये है कि उत्तर पूर्व दिशा में लगा हुआ तुलसी का पौधा लक्ष्मी के आगमन का सूचक होता है।
उत्तर पूर्व दिशा कुबेर की दिशा है और इस दिशा में तुलसी का पौधा होने सेऔर उसका पूजन होने से ना सिर्फ धन का प्रवाह बढ़ता है बल्कि घर के सदस्यों में सकारात्मकता आती है।