1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. हरीश रावत रामनगर से लड़ेंगे चुनाव, उत्तराखंड में कांग्रेस ने जारी किए 11 टिकट

हरीश रावत रामनगर से लड़ेंगे चुनाव, उत्तराखंड में कांग्रेस ने जारी किए 11 टिकट

 उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपनी सूची में 17 में से 11 टिकट घोषित किए हैं। जो टिकट जारी किए गए उनमें पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) को रामनगर से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने टिकट एक परिवार एक व्यक्ति के फार्मूला पर टिकट दिए हैं, साथ ही उत्तराखंड में सियासी खेला शुरू हो गया है। इसके पहले कांग्रेस 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। अभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपनी सूची में 17 में से 11 टिकट घोषित किए हैं। जो टिकट जारी किए गए उनमें पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) को रामनगर से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने टिकट एक परिवार एक व्यक्ति के फार्मूला पर टिकट दिए हैं, साथ ही उत्तराखंड में सियासी खेला शुरू हो गया है। इसके पहले कांग्रेस 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। अभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:सपा गठबंधन के अब तक 194 प्रत्याशी घोषित, पढ़ें पूरी खबर..

हरीश रावत का नाम भी कांग्रेस में शामिल हुआ है। उन्हें रामनगर से मैदान में उतारा गया है। उनके साथ देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला, लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं, डोईवाला से मोहित उनियाल, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से डा. महेंद्र पाल और लालकुआं से संध्या डालाकोटी को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है। हरीश रावत 28 जनवरी को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

कांग्रेस ने एक दिन पहले जो सूची जारी की थी उसमें 53 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में तीन महिलाओं के नाम भी शामिल हैं, जिसमें एक पूर्व विधायक ममता राकेश हैं। वहीं गोदावरी थापली पिछली बार भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, जबकि मीना शर्मा को एकदम फ्रेश चेहरे के नाम पर टिकट दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...