1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा गठबंधन के अब तक 194 प्रत्याशी घोषित, पढ़ें पूरी खबर..

सपा गठबंधन के अब तक 194 प्रत्याशी घोषित, पढ़ें पूरी खबर..

विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के गठबंधन के साथ उतर रही समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की अधिकृत रूप से घोषणा कर दी। गठबंधन ने 403 में से 194 प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है, जिसमें समाजवादी पार्टी के 159 प्रत्याशी हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के गठबंधन के साथ उतर रही समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की अधिकृत रूप से घोषणा कर दी। गठबंधन ने 403 में से 194 प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है, जिसमें समाजवादी पार्टी के 159 प्रत्याशी हैं।

समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रीय लोकदल, तृणमूल कांग्रेस, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, महान दल, अपना दल कृष्णा पटेल गुट तथा अन्य कई दल हैं। भारतीय जनता पार्टी तथा उसके सहयोगी दलों के खिलाफ छोटे दलों को लेकर ताल ठोंकने वाली समाजवादी पार्टी गठबंधन की अब तक 194 सीटें घोषित हो चुकी हैं। इनमें समाजवादी पार्टी के 159 तथा राष्ट्रीय लोकदल के 33 प्रत्याशी हैं। इनके साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भी एक-एक प्रत्याशी का नाम फाइनल हो गया है। दस फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 58 सीटों में रालोद के 29, समाजवादी पार्टी के 28 तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे।

चुनाव लड़ेंगे। हाल में ही बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आए आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां रामपुर की स्वार सीट से फिर चुनाव लड़ेंगे। 2017 में भी वे स्वार सीट से चुनाव जीते थे, फर्जी जन्मतिथि के मामले में सजा होने के कारण उनकी सदस्यता रद कर दी गई थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली की ऊंचाहार सीट से अपने विधायक मनोज पाण्डेय पर भरोसा जताते हुए फिर टिकट दिया है। चर्चा थी कि सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य इस सीट से बेटे उत्कृष्ट मौर्य के लिए टिकट मांग रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...