1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 205 नए मामले आए, पांच माह बाद इतनी कम संख्या में मामले आए

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 205 नए मामले आए, पांच माह बाद इतनी कम संख्या में मामले आए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देहरादून: कोरोना के लिहाज से सोमवार का दिन उत्तराखंड के लिए खासा सुकूनभरा रहा। प्रदेश में 205 नए मामले आए हैं। करीब साढ़े पांच माह बाद इतनी कम संख्या में मामले आए हैं। इससे पहले दो अगस्त को संक्रमितों का आंकड़ा 146 रहा था। एक अच्छी बात ये है कि सोमवार को पॉजिटिविटी रेट भी 1.73 फीसद रहा है। यह ट्रेंड यदि अगले कुछ दिन भी बना रहा तो उत्तराखंड को बड़ी राहत मिल सकती है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग सरकारी व निजी लैब से 11855 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 11650 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 83 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 36, हरिद्वार में 20, ऊधमसिंहनगर में 17, चंपावत में 13, उत्तरकाशी में 12, पौड़ी में आठ, चमोली में सात, बागेश्वर में चार, पिथौरागढ़ में तीन व टिहरी  में दो लोग संक्रमित मिले हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक 89850 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें अब तक  81688 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलवक्त  5511 एक्टिव केस हैं, जबकि 1162 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

मौत का नहीं थम रहा सिलसिला

कोरोना को लेकर सबसे बड़ी चिंता ये है कि प्रदेश में मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब तक राज्य में 1489 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को भी छह और मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिनमें जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व अल्मोड़ा में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

संक्रमितों से ज्यादा हुए स्वस्थ

राज्य में रिकवरी दर भी अब बेहतर स्थिति में है। सोमवार को भी स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा संक्रमितों से ज्यादा रहा। विभिन्न जिलों में 305 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिनमें 104 चमोली, 50 देहरादून, 49 ऊधमसिंहनगर, 36 हरिद्वार, 30 पौड़ी, 20 रुद्रप्रयाग, 14 नैनीताल व 2 मरीज टिहरी से हैं। फिलवक्त प्रदेश में रिकवरी दर 90.92 फीसद है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...