रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
उत्तराखंड : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंत्री परिषद के शपथ ग्रहण के पांचवे दिन मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया । इस दौरान 11 मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया । बता दें कि बीते मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की निर्देश पर मंत्री परिषद के सदस्यों को विभागों के आवंटन संबंधी आदेश जारी किया था । चलिए आपको बताते हैं कि किस मंत्री को कौन सा विभाग सौंपा गया है-
कैबिनेट मंत्री
सतपाल महाराज- इन्हें सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, जलागम प्रबंधन, पर्यटन, भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजनाएं, संस्कृति एवं धर्मस्व की जिम्मेदारी सौंपी गयी है ।
बंशीधर भगत- मंत्री भगत विधायी एवं संसदीय कार्य, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शहरी विकास, आवास, सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी के विभाग संभालेंगे ।
हरक सिंह रावत- इनके विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है । रावत के पास वन, पर्यावरण सरंक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग है ।
बिशन सिंह चुफाल- चुफाल को पेयजल जैसा महत्वपूर्ण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है । इसके अलावा मंत्री को वर्षा जल संरक्षण, ग्रामीण निर्माण एवं जनगणना।यशपाल आर्य: परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण एवं निर्वाचन का जिम्मा दिया गया है ।
यशपाल आर्य- आर्य के पुराने विभागों में किसी प्रकार को कोई बदलाव नहीं किया गया है । इसके अलावा उन्हें निर्वाचन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है ।
अरविंद पांडेय- इनके विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है । पांडेय के पास विद्यालयी शिक्षा बेसिक एवं माध्यमिक, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज एवं संस्कृत शिक्षा विभाग हैं ।
सुबोध उनियाल- उनियाल के विभाग में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं है । उनके पद यथावत रखे गए हैं। उनियाल के पास कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन, उद्यान एवं कृषि प्रसंस्करण, उद्यान एवं फलोद्योग, रेशम विकास एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग है ।
गणेश जोशी- इन्हें सैनिक कल्याण और उद्दोग जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा गया है । साथ ही लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग एवं खादी व ग्रामोद्योग की भी जिम्मेदारी दी गयी है ।
राज्य मंत्री
डॉ. धन सिंह रावत- रावत से डेयरी विकास विभाग वापस लेते हुए उन्हें आपदा प्रबंधन और पुनर्वास की जिम्मेदारी दी गयी है । साथ ही रावत पर सहकारिता और प्रोटोकाल का भी जिम्मा है
रेखा आर्य- आर्य को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन की जिम्मेदारी दी गयी है ।
स्वामी यतीश्वरानंद- मंत्री के पास भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग का जिम्मा है ।
वहीं, बात करें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की, तो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुकाबले तीरथ ने अपने पास कम विभाग रखे हैं । जिनमें वित्त, गृह, लोक निर्माण, चिकित्सा, ऊर्जा व आबकारी जैसे अहम विभाग सीएम के पास हैं । इसके अलावा रणवीर सिंह चौहान को सचिव और महानिदेशक सूचना का पदभार दिया गया है । चौहान को अपर सचिव परिवहन एवं प्रबंध निदेशक परिवहन निगम का प्रभार भी सौंपा है ।