1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रचार के अंतिम दिन बांदा में गरजे योगी, बोले- बुंदेलखंड भारत के स्वर्ग के रूप में होगा स्थापित

प्रचार के अंतिम दिन बांदा में गरजे योगी, बोले- बुंदेलखंड भारत के स्वर्ग के रूप में होगा स्थापित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारा बुंदेलखंड प्रधानमंत्री के निर्देशन और विजन के अनुरूप चल रहा है। जो बुंदेलखंड के संसाधनों पर डकैती डालते थे, उनको और माफियाराज को समाप्त किया गया, वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से विकास की गाथा लिखी गईl

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बांदाः उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांदा पहुंचे। जहां उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। इस दौरान योगी ने कहा कि हमने प्रदेश से माफिया राज को समाप्त किया है और विकास की नदियां बहाई है साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से विकास की गाथा लिखी है। उन्होने कहा कि हम बुंदेलखंड को भारत के स्वर्ग के रूप में स्थापित करेंगे। अब बंजर और बीहड़ में समस्या यहां से समाप्त होंगी, केन-बेतवा नदी की एक एक बूंद पानी का यहां इस्तेमाल होगाl योगी ने बांदा जनपद की 2 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशियो को जिताने की अपील कीl सीएम योगी ने कहा कि स्वदेश-स्वधर्म की भावना को पैदा करने वाले महान राष्ट्रभक्त महाराणा प्रताप की आज जयंती है, अभी कुछ दिनों पहले मैं यहां महाराणा प्रताप की मूर्ति जो वर्षों से प्रतीक्षा कर रही थी, उसका मैने लोकार्पण किया थाl बाँदा जनपद नीलकंठ महादेव के आशीर्वाद से कालिंजर किले की आभा को फिर से पुनर्स्थापित कर रहा है, इस भूमि को बामदेव जैसे ऋषियो का आशीर्वाद प्राप्त है l

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारा बुंदेलखंड प्रधानमंत्री के निर्देशन और विजन के अनुरूप चल रहा है। जो बुंदेलखंड के संसाधनों पर डकैती डालते थे, उनको और माफियाराज को समाप्त किया गया, वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से विकास की गाथा लिखी गईl बुंदेलखंड की माताएं बहनें पानी की मटकी लेकर कई किलोमीटर तक पानी की तलाश मे भटकती रहती थी, अब अगले चार महीनों में बुंदेलखंड के हर घर में पीने के पानी की सप्लाई पहुंच जायेगी। योगी ने कहा कि यहां के वर्तमान के साथ भविष्य को भी संवारने का कार्य हो रहा हैl बहुत से लोग यहां बहकाने आएंगे, लेकिन चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है, हमें ध्यान रखना होगा, वोट हमारी ताकत है, लोकतंत्र के इस हथियार को उसी के हाथ में देना चाहिए जो इसका सदुपयोग कर सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...