1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. यूकेडी ने सरकार का पुतला फूंका, जानिए पूरा मामला

यूकेडी ने सरकार का पुतला फूंका, जानिए पूरा मामला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूकेडी ने सरकार का पुतला फूंका, जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड वासियों को अपशब्द कहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को भाजपा में पुनः शामिल किए जाने पर उत्तराखंड क्रांति दल ने विरोध दर्ज करते हुए सरकार का पुतला फुका। और उन्हें तत्काल पार्टी से हटाने की मांग की है।

बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला जला कर प्रदर्शन किया । और कहा कि उत्तराखंड को अभद्र शब्दों से संबोधित करने वालों विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने उत्तराखंड वासियों का अपमान किया है। उन्हें भाजपा ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था। मगर, कुछ ही महीनों में ही भाजपा ने उन्हें पार्टी में दोबारा शामिल कर दिया। उन्होंने कहा कि यह करने से भाजपा का दोहरा चरित्र को दर्शाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...