1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. टीवी की नई नागिन सुरभि ने लगाया डांस का तड़का, फैंस ने जमकर की तरीफ

टीवी की नई नागिन सुरभि ने लगाया डांस का तड़का, फैंस ने जमकर की तरीफ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
टीवी की नई नागिन सुरभि ने लगाया डांस का तड़का, फैंस ने जमकर की तरीफ

नागिन 5′ में अपने काम से धमाल मचा रही एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी सुर्खियों में हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो फैन्स का खूब ध्यान खींच रही हैं।

वही, सुरभि चंदना ने इसी बीच अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुरभि चंदना  अपने को-स्टार शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल के साथ ऋतिक रोशन के गाने ‘एक पल का जीना’  पर डांस करती नजर आ रही हैं।

सुरभि चंदना ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है: “मैं यह मानती हूं कि हम ऋतिक रोशन के बड़े फैन है।

हम उनकी डांसिंग स्किल्स को मैच नहीं कर पाएंगे, लेकिन मैंने अपने दोस्तों के साथ उनके गाने पर डांस करने की कोशिश की है। लास्ट स्टेप तक हमने अच्छा ही किया है।” सुरभि चंदना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि सुरभि चंदना ने सुर्खियां जी टीवी के शो ‘कुबूल है’ में हया के किरदार से प्राप्त की। जिसके बाद वह स्टार चैनल के कई पोपुलर शो जैसे ‘इश्कबाज’, ‘दिल बोले ओबेरॉय’ और ‘संजीवनी’ में नजर आईं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...