1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. विपक्षी एकता को लेकर नीतीश का दिल्ली में डेरा,आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से की मुलाकात

विपक्षी एकता को लेकर नीतीश का दिल्ली में डेरा,आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से की मुलाकात

विपक्षी एकता को लेकर नीतीश ने सबसे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की करीब 45 मिनट की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को मजबूत करने पर चर्चा की। इसके अलावा नीतीश कुमार बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्लीः विपक्षी एकता को मजबूत करने के इरादे से बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक 45 मिनट की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को मजबूत करने पर चर्चा की। इसके अलावा नीतीश कुमार बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर पिछले साल 5 सितंबर को दिल्ली आए थे, इस दौरान उन्होंने शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, डी राजा, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। हालांकि, नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का मानना है कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद के शरण में नतमस्तक हो चुके हैं। दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया- “लालू जी शरणम गच्छामि”। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उनसे कई सवाल भी किए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...