आज जुलाई का आखिरी दिन है और अगले महीने की 3 तारीख को पवित्र श्रावण माह का समापन हो जाएगा। आज सावन का आखिरी शुक्रवार है और यह धन की देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है।
तो आइये आज हम आपको बताते है कुछ ऐसे उपाय जिनको करने से आपके घर में कभी भी माता लक्ष्मी की कृपा की कमी नहीं होगी।
इस दिन पर शुक्र ग्रह का अधिकार होता है और जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह प्रबल होता है, उनके व्यक्तित्व को शुक्र आकर्षक बनाता है। प्रबल शुक्र के जातक धन और वैभव संपन्न होते हैं।
सुबह प्रात: स्नान करने के बाद घर के मंदिर में ही मां का ध्यान करें। मां की कृपा से आपकी समस्याएं दूर हो जाएंगी और आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी का एक रुप अन्न भी है। हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि अन्न का बर्बाद बिल्कुल भी न हो
इस दिन आप अगर चाहे तो मंदिर में जाकर लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए श्री सूक्त की आराधना भी कर सकते है ,इससे धन का प्रवाह बना रहेगा।