टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को गुरुग्राम के टाइगर पॉप के रूप में अपना पहला विजेता मिला, जो अपनी पॉपिंग के लिए जाने जाते हैं। रविवार रात को इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ।
जिसमें 5 बेस्ट फाइनलिस्ट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, और इनमें से टाइगर पॉप को इंडियाज बेस्ट डांसर घोषित किया गया। भारत ने अपने पसंदीदा फाइनलिस्ट्स को दिल खोलकर वोट दिए और इस शो के पहले सीजन में कुल 3 करोड़ 28 लाख वोट दिए गए।
‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के विनर टाइगर पॉप को 15 लाख रुपए का चेक और एक ट्रॉफी दी गई। इसके अलावा टाइगर पॉप को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से एक मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा भी भेंट की गई। टाइगर की कोरियोग्राफर वर्तिका झा को भी 5 लाख रुपए का चेक दिया गया। ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेंस्टेंट्स – टाइगर पॉप, मुकुल गेन, श्वेता वारियर, परमदीप सिंह और सुभ्रनील पॉल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ क्योंकि सभी अलग-अलग डांस फॉर्म्स में सर्वश्रेष्ठ हैं।
टाइगर पॉप की जीत पर मलाइका अरोड़ा ने कहा, “मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि टाइगर पॉप हमारे पहले सीजन के विजेता बने। टाइगर जो भी करते हैं, उसमें उत्कृष्ट हैं और मुझे लगता है दर्शकों ने उनकी इसी खूबी पर अपना फैसला दिया है।
वे सभी टाइगर से प्यार करते हैं और टाइगर भी इस सफलता के हकदार हैं, जो उन्होंने आज हासिल की है।” टेरेंस लेविस ने कहा, “टाइगर पॉप ने बेखयाली गाने से अपना सफर शुरू किया था और इशकजादे पर खत्म किया। उनका सफर बहुत शानदार रहा। वे अपनी मां के फेवरेट से आज इंडिया के फेवरेट बन गए हैं।