1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. इस बैंक ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया बचत खाता, 7 फीसद ब्याज दर के साथ ढेर सारे फायदे

इस बैंक ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया बचत खाता, 7 फीसद ब्याज दर के साथ ढेर सारे फायदे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
इस बैंक ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया बचत खाता, 7 फीसद ब्याज दर के साथ ढेर सारे फायदे

स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों से जमा पर अधिक ब्याज दर की पेशकश करने के लिए जाने जाते हैं। अब इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESFB) ने सात फीसद ब्याज दर वाला महिला बचत खाता लॉन्च किया है। इस बचत खाते का नाम इवा सेविंग अकाउंट (Eva savings account)  है। बैंक ने सोमवार को ही यह लॉन्च किया है।

ईएसएफबी ने एक प्रेस रिलीज में कहा,  ‘इवा, एक यूनिक सेविंग अकाउंट है, जो  स्वास्थ्य, धन और समृद्धि जैसे हर पहलू में भारतीय महिलाओं की भलाई को संबोधित करने की कोशिश करता है।’

बैंक ने कहा, ‘बचत खाते पर सात फीसद ब्याज दर के साथ ही यह मुफ्त स्वास्थ्य जांच और महिला डॉक्टरों, स्त्रीरोग विशेषज्ञ और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ अनलिमिटेड टेली-कंसल्टेशन की भी पेशकश करता है।

यह बैंक अकाउंट लॉकर्स पर 25 से 50 फीसद की छूट के साथ ही ग्राहकों से गोल्ड लोन रेट्स पर छूट व पीएफ छूट की भी पेशकश करता है। इवा सभी तरह की महिलाओं के लिए उपलब्ध है। जिनमें वेतनभोगी, होममेकर्स, बिजनेसवुमन, सीनियर सिटीजन, ट्रांसवुमन और नॉन रेजिडेंस वुमन भी शामिल हैं। साथ ही इस अकाउंट में कोई मेंटेनेंस शुल्क भी नहीं है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रेसिडेंट एवं कंट्री हेड (ब्रांच बैंकिंग, लायबिलिटीज, प्रोडक्ट एंड वेल्थ) मुरली वैधनाथन ने कहा, ‘इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लोगों विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाए का काम किया है। बैंक ने अपने उत्पादों और महिलाओं को अपने वित्तीय निर्णय लेने में इन्फॉर्म, इन्वॉल्वड और इंडिपेंडेंट बनाने वाले प्रावधानों से उन्हें सशक्त बनाया है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...