रिपोर्ट: नंदनी तोदी
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू न केवल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं बल्कि, अपनी अदाकारी से भी जानी जाती हैं। तापसी ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे देख सभी चौंक उठे है।
थप्पड़ एक्ट्रेस तापसी पन्नू ‘रश्मि रॉकेट’ की शूटिंग में बिजी है लकिन इसी बीच उन्होंने अपनी अगली फिल्म की पहली झलक भी अपने फैंस के साथ शेयर की है। तापसी ने अपनी अगली फिल्म ‘लूप लपेटा’ का फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
बता दें, इस पोस्टर में तापसी का एक नया लुक सामने आया है, जिसमे वो एक गंदे से बाथरूम में बैठी हुई हैं और उनके पास एक डस्टबीन रखा हुआ है और बाथरूम में जाले लगे हुए हैं।
तापसी ने फर्स्ट लुक को शेयर कर लिखा, ‘लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है, जब हमें ख़ुद से ये सवाल करना पड़ता है कि ‘ये मैंने यहां कैसे खत्म कर दिया?’ मैं भी यही सोच रही थी। नहीं.. नहीं इस पॉट के बारे में नहीं लाइफ के बारे में। हाय, मैं साफी एक क्रेज़ी यात्रा में आपका स्वागत है’।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि तापसी पन्नू की फिल्म ‘लूप लपेटा’ साल 1998 में रिलीज हुई जर्मन की क्लासिक फिल्म ‘रन लोला रन’ का हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन टॉम टाइकर ने किया था। ये फिल्म आकाश भाटिया ने डायरेक्ट की है।
सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट (तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर) और आयुष महेश्वरी द्वारा निर्मित फिल्म ‘लूप लपेटा’ में तापसी पन्नू ‘मर्दानी’ फेम एक्टर ताहिर राज भसीन के साथ पहली बार ऑनस्क्रीन पर नजर आएगी।