बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने सिनेमा में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। बता दें फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.10 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ तूफानी ओपनिंग की वही दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है।
वही अगर वीकेंड की बात करे तो फिल्म ने रविवार को धाकड़ कमाई की है और यह साल 2020 की पहली सुपरहिट फिल्म बनने जा रही है, फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने बताया है की फिल्म ने रविवार को 26 करोड़ रूपये की कमाई करने के साथ ही 3 दिनों की कुल कमाई का आकड़ा 61 करोड़ पंहुचा दिया है और अब ये आसानी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी।
बता दे की फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन और काजोल के अलावा सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.