दिल्ली दंगा मामले में गिरफ्तार किए गए जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को दस दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। उमर खालिद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार रात को गिरफ्तार किया था। उमर खालिद का नाम दिल्ली दंगों की लगभग हर चार्जशीट में है।
दिल्ली दंगों की साज़िश को लेकर स्पेशल सेल 17 सितम्बर को जो चार्जशीट पेश करने वाली है उसमें उमर खालिद की पूरी भूमिका के बारे में बताया गया है। आपको बतादे कि उसकी यूएपीए के मामले में गिरफ्तारी हुई है।
#StandWithUmarKhalid #FreeUmarKhalid
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 13, 2020
स्वरा भास्कर ने भी उमर खालिद का समर्थन किया। उन्होंने हैशटैग आई स्टैंड विद उमर खालिद (मैं उमर खालिद के साथ हूं) . हैशटैग फ्री उमर खालिद (उमर खालिद को रिहा करो) का इस्तेमाल किया। स्वरा के इस ट्वीट को गौहर खान ने रिट्वीट किया।
दिल्ली पुलिस ने ट्रम्प के आने के पहले उसके भाषण और दिल्ली में आरोपियों के साथ हुई बातचीत के कॉल रिकार्ड,आरोपियों के साथ मीटिंग और आरोपियों के बयानों में उसे साज़िशकर्ता बताते हुए गिरफ्तार किया है।