Report by: Geetanjali Lohani
नई दिल्ली: अपने बेबाक अंदाज और बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है। लेकिन इस बार स्वरा के सुर्खियों में आने का कारण कोई बयानबाजी नहीं बल्कि उनका पार्टी मूड है।
अब ये तो सभी जानते है कि स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती है। आए दिन स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इस बार स्वरा के एक फोटोशूट ने उन्हें चर्चा में ला दिया है।
दरअसल, स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है इस वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। जिसमें एक्ट्रेस अकेले आफ्टर पार्टी करते हुए दिख रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि, ‘अकेली आफ्टर पार्टी…’ कोई खास वजह न होने पर भी एक अच्छी वजह है।’ स्वरा भास्कर ने इसे शुक्रवार तड़के सुबह पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
स्वरा की ये वीडियो पोस्ट करते ही फैंस के लगातार कमेंट आने में है। जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे है तो वहीं कुछ उनको ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे है। वीडियो को देख लोगों ने लिखा है कि ”ये मोदी को हराने निकली है”।
बता दें कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस वीडियो में बादशाह के गाने ‘तारीफा’ पर डांस कर रही हैं।
स्वरा को अक्सर सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ अपनी राय रखते देखा गया है जिसको लेकर वो कई बार ट्रोल होती रहती हैं।