सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े केस में पुलिस काफी गहनता से जांच कर रही है और हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
वैसे तो सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है की उन्होंने आत्महत्या की है लेकिन उसके बाद भी अब पुलिस ने एक और निर्णय लिया है।
दरअसल अब पुलिस ने उस कपड़े को जांच के लिए भेजा है, जिससे सुशांत ने फंदा बनाकर आत्महत्या की थी।
कपड़े का टेन्सिल टेस्ट होगा ताकि यह पता चल सके कि कपड़ा सुशांत के शरीर का वजन उठाने लायक था या नहीं।
सुशांत का वजन करीब 80 किलाे था। फॉरेंसिक विशेषज्ञ सुशांत के गले के आसपास फंदा डालने से बने निशानों की जांच करेंगे।
बताते चले, 14 जून को सुशांत के सुसाइड के बाद से अब तक मामले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है।
इनमें उनका हाउस स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।