1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. कुंभ मेले में नहीं होगी विशेष ट्रेन संचालित, मेले के लिए रेलवे पूरी तरह से है तैयार

कुंभ मेले में नहीं होगी विशेष ट्रेन संचालित, मेले के लिए रेलवे पूरी तरह से है तैयार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कुंभ मेले में नहीं होगी विशेष ट्रेन संचालित, मेले के लिए रेलवे पूरी तरह से है तैयार

रिपोर्ट : मोहम्मद आबिद

हरिद्वार : कुछ समय बार कुभ मेले का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है और कुंभ मेले को लेकर मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश धर्मनगरी पहुंचे और उन्होंने मेले की तैयारियों को लेकर यात्रियों श्रद्धालुओं साधु संतों के लिए होने वाली व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने कुम्भ मेले के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बनाए गए मेला कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया।

 

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कुम्भ मेले के लिए होने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज हरिद्वार पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश का कहना है कि रेलवे द्वारा कुम्भ मेले से सम्बंधित जितने भी कार्य किए जाने थे वह लगभग सभी पूर्ण हो चुके है और रेलवे विभाग कुम्भ मेले में किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने कहा की कोरोना की चुनौती के मद्देनजर कुम्भ मेले के लिए राज्य सरकार की जो गाइडलाइन होगी और समय समय पर केंद्र सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस के अनुसार ही रेलवे विभाग द्वारा ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

वहीं कुम्भ मेले के लिए विशेष ट्रेन के परिचालन पर मंडल रेल प्रबंधक का कहना है कि वर्तनमान समय मे हरिद्वार के लिए 25 पैड ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा प्राप्त गाइडलाइन में अभी अन्य किसी ट्रैन के परिचालन के लिए मना किया गया है उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा अगर मांग की जाती है तो कुम्भ के लिए अलग से ट्रेन परिचालन किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...