बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में क्रेंद्रीय एजेंसियों की जांच अभी भी जारी है। दूसरी तरफ सुशांत के फैन्स और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए केंपैन लीड कर रही हैं।
बीते दिनों उन्होंने कई पोस्ट को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अब दिवाली के मौके पर भी श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट किया है और फैन्स से खास अनुरोध किया है।
This Diwali…. Sushant Wali. Let’s share love and kindle hope in hearts of many. This Diwali let’s celebrate in SSR’S Way. #Diwali4SSR pic.twitter.com/6Qx3bnpZnm
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) November 12, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा: “यह दिवाली…. सुशांत वाली। आओ मिलकर प्यार बांटें और कई लोगों के दिलों में उम्मीद जगाएं. तो चलिए यह दिवाली सुशांत सिंह राजपूत की तरह बनाएं.” श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्वीट में एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें सुशांत भी नजर आ रहे हैं।
श्वेता ने फैन्स से यह भी अपील की है कि इस दिवाली सुशांत की तरह ही कुछ न कुछ अच्छा काम करें। श्वेता सिंह कीर्ति की इस पोस्ट पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे।
सुशांत सिंह राजपूत के करियर का बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सुशांत ने ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में फिल्म ‘काय पो चे’ से कदम रखा था और इसके बाद वह ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘एम.एस धोनी’ जैसी कई जबरदस्त फिल्मों में भी दिखाई दिए। सुशांत सिंह राजपूत को धोनी की बायोपिक से सबसे ज्यादा पहचान मिली।