कोरोना को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की तो वहीं सिंगर श्वेता पंडित कोरोना लॉकडाउन की वजह से इटली में फंसी हुई हैं।
बता दें कि, श्वेता पिछले एक महीने से इटली में अपने रूम से बाहर नहीं नकली हैं। सिंगर श्वेता पंडित फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि, भारत में मौजूद अपने पैरेंट्स को बेहद मिस कर रही हैं।
वीडियो पोस्ट करने के साथ श्वेता ने बताया कि वे प्रधानमंत्री मोदी के भारत में लॉकडाउन का ऐलान करने के सपोर्ट में हैं। साथ ही श्वेता ने इटली में कोरोना वायरस की वजह से बिगड़े हालात के बारे में भी जानकारी दी। श्वेता ने सब को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी और भारत में ना लौटने की वजह बताई। श्वेता ने कहा- कोरोना ने जहां सबसे ज्यादा जानें ली है, मैं उसी देश में हूं और मैं पिछले 1 महीने से यहां कमरे में बद हूं। जब तक यहां लॉकडाउन हुआ तब तक काफी देर हो चूकी थी और 8 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। श्वेता ने आगे कहा, भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लागू हो गया है जिसका मैं सपोर्ट करती हूं।