रिपोर्ट:गीतांजली लोहनी
एंटरटेनमेंट डेस्क/नई दिल्ली: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती है। शेफाली जारीवाला बिग बॉस के सीजन 13 में भी अपना जलवा बिखेर चुकी है और सोशल मिडिया पर तो आए दिन शैफाली की अदाएं देखने को मिलती है। शेफाली ने साल 2015 में अपने लॉंग टाइम ब्वॉयफ्रेंड पराग त्यागी से शादी की थी और ये कपल फैंस के फेवरेट कपल में से है। शेफाली और पराग की जोड़ी सोशल मिडिया पर भी खूब पसंद की जाती है। दोनों ही आये दिन अपनी फोटोज और विडियों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। तो वहीं अभी हाल ही में दोनों का एक और सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियों में शेफाली अपने जिम से बाहर निकलती है और पराग पीले कलर के स्कूटर में उन्हें लेने आते है। स्कूटर में बैठने के दौरान शेफाली पराग से पूछती है कि कहां लेकर जा रहे हो मुझे तो पराग जवाब देते है तारों के शहर… दोनों खुश होकर आगे निकल जाते है। एक बार आप भी देखिए शेफाली और पराग की ये वायरल विडियों-
View this post on Instagram